हैदराबाद। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल के साथ आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव हुआ है. रुझानों में आंध्रप्रदेश में जगनमोहन की अगुवाई वाली सत्तारुढ़ YSRCP की सत्ता विदाई से तय नजर आ रही है, वहीं चंद्रबाबू नाडयू की अगवाई वाली TDP की सरकार बनती नजर आ रही है.

चुनाव आयोग से मिली जानकारी, 175 सीटों वाले विधानसभा में तेलुगु देशम (तेदेपा) ने 126 सीटों पर आगे चल रही है. युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी – (YSRCP) ने 22 सीटों पर, जनसेना पार्टी – (JNP) 17 पर और भारतीय जनता पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है. अगर यही रुझान परिणाम में तब्दील हुए तो टीडीपी का फिर से सत्ता में लौटना तय है. एक बार फिर से चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.