रायपुर. पांच राज्यों के वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी यूपी में 100 सीटों पर आगे चल रही है. सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट से आगे चल रहे हैं. जबकि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी ओपी राजभर पीछे चल रहे हैं. ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह भी आगे चल रही है. अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी 30 सीट पर आगे चल रही है. 

वहीं रायबरेली में बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह आगे चल रही हैं. कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य आगे हैं. कुशीनगर के तमकुहीराज सिंह से बीजेपी के प्रत्याशी असीमकुमार आगे हैं. तो वहीं कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं. इसके साथ ही मल्हनी सीट से बाहुबली प्रत्याशी धनंजय सिंह आगे चल रहे हैं. जसवंतनगर विधानसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव और कैराना से मृगांका सिंह पीछे चल रही हैं.

उत्तराखंड के कांटे की टक्कर चल रही है. पहले रुझान में बीजेपी 29 और कांग्रेस 28 सीट पर आगे चल रही है.

पंजाब में आम आदमी पार्टी लगातार लीड लेती हुई दिख रही है. रुझानों में अब आम आदमी पार्टी को 34 सीटों पर बढ़त मिल गई है, वहीं कांग्रेस को 20 सीटों पर बढ़त है. अकाली दल को 7 सीटों पर लीड मिलती दिख रही है.  

पंजाब में अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं. वहीं अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पीछे चल रहे हैं.