रायपुर. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर शुरूआती रुझान सामने आ रहे हैं. अगले कुछ ही घंटों में ये साफ हो जाएगा कि राज्य में कौन नई सरकार बनाने जा रहा है. उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है. बीजेपी जहां लगातार तीन मुख्यमंत्री बदलकर चर्चा में है. वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है.

उत्तराखंड में 70 सीटों को रुझान सामने आ रहे हैं. शुरूआती रूझान में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो वह 23 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी और बसपा का अभी खाता भी नहीं खुला है. साथ ही 4 सीटों पर अन्य बढ़त बनाकर चल रहे हैं.

जानिए, कौन कहां से आगे

 उत्तराखंड में बीजेपी के अध्यक्ष अजय कौशिक पीछे चल रहे हैं. अजय कौशिक पूर्व में बीजेपी सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. 

चंपावत जिले के अंतर्गत आने वाली लोहाघाट सीट से शुरुआती दौर के चुनावी नतीजे सामने आने लगे हैं. यहां कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. इस सीट पर कांग्रेस से खुशहाल सिंह प्रत्याशी है तो वहीं बीजेपी ने पूरन सिंह फर्त्याल पर भरोसा जताया है. वहीं सल्ट और सोमेश्वर में बीजेपी आगे है. 

राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत इस चुनाव में लालकुंआ से किस्मत आजमा रहे हैं. ताजा रूझानों के अनुसार के अनुसार वह अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं.