रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए मतदान होगी. दूसरे चरण के मतदान के लिए 1249 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सोमवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख थी. और इस दिन कई उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया. नाम वापसी के बाद अब प्रत्याशी तय हो गए हैं. विधानसभा वार देखिए नाम वापसी की रिपोर्ट-
जशपुर में 6 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
जशपुर विधानसभा से 12, कुनकुरी विधानसभा से 14 और पत्थलगांव विधानसभा से 11 प्रत्याशी निर्वाचन में शामिल होंगे.
विधानसभा आम निर्वाचन के लिए जशपुर जिले में सोमवार को 6 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, जिसमें जशपुर विधानसभा से दो प्रत्याशी, कुनकुरी विधानसभा से एक प्रत्याशी और पत्थलगांव विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया है.
जिले में अब विधानसभा जशपुर में 12 प्रत्याशी, विधानसभा कुनकुरी में 14 प्रत्याशी और विधानसभा पत्थलगांव में 11 उम्मीदवार निर्वाचन में शामिल होंगे.
बलरामपुर जिले में 3 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया
रामानुजगंज विधानसभा से 3 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है. भाजपा के बागी प्रत्याशी विनय पैकरा सहित 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया. सामरी विधानसभा से 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया. अभी 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है.
बिलासपुर जिले में 128 प्रत्याशी मैदान पर
बिलासपुर जिले की सातों विधानसभा में कुल 128 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार तीन विधानसभा में दो-दो ईवीएम लगेगी. बिलासपुर तखतपुर और बिलासपुर में दो-दो मशीन लगेगी.
दुर्ग में 13 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
दुर्ग जिले के 6 विधानसभा में 13 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया. चुनाव में 79 अभ्यर्थी के लिए मतदान होगा. चुनाव प्रतीक चिन्हों का आबंटन हो गया है.
बेमेतरा जिले में 15-15 प्रत्याशी मैदान
जिले के तीनों विधानसभा से 15-15 प्रत्याशी मैदान में होंगे. बेमेतरा विधानसभा से कमलेश महिलांग और सुशील कोशल ने नाम वापस लिया. साजा विधानसभा से शशिबाला साहू, गेंदसिंह वर्मा और उत्तम चौहान चुनाव मैदान से पीछे हटे. नवागढ़ विधानसभा से 5 लोगों ने नाम वापस लिया. शिवचरण बघेल, यशवंत कुर्रे, भानूप्रताप चतुर्वेदी, गुरुदयाल कुर्रे और कमल प्रसाद बंजारे ने नामांकन वापस लिया.
खल्लारी विधानसभा में 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
नाम वापसी के बाद खल्लारी विधानसभा में 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा के बागी प्रत्याशी भेखलाल साहू को कैंची चुनाव चिन्ह मिला है.