रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीन राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है. तीनों राज्य की चुनाव प्रभारी तीन केंद्रीय मंत्रियों को बनाया गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. राजस्थान का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर को नियुक्त किया है. वहीं मध्य प्रदेश के लिए चुनाव प्रभार की जिम्मेदारी धर्मेंद्र प्रधान को दी गई है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इस संगठनात्मक नियुक्ति को आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद कुछ महीनों में लोकसभा का भी चुनाव होना है. इन राज्यों के चुनाव का  फैसला आम चुनाव पर पड़ेगा. इसलिए केंद्रीय मंत्रियों को ये अहम जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आने वाले समय में मध्यप्रदेश, छ्त्तीसगढ़, राजस्थान और तेलगांना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसके मद्देनजर तीन राज्यों के चुनाव प्रभारी भाजपा ने नियुक्त कर दिए हैं.