नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणाम आज शाम तक आ जाएंगे. अभी आ रहे रुझानों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, हिंदी पट्टी के तीनों बड़े राज्यों में कांग्रेस आगे चल रही है. तीनों ही राज्यों की लगभग सभी सीटों पर रुझान आ चुका है और चुनावी परिणाम कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. रुझानों के बीच एनडीए की सहयोगी शिव सेना के सांसद संजय राउत ने बयान दिया है. संजय राउत ने कहा कि ये लोगों का गुस्सा है.

रुझानों में सहयोगी भाजपा के पिछड़ने पर शिवसेना से सांसद संजय राउत ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि ये कांग्रेस की जीत है, लेकिन ये लोगों का गुस्सा है। इस वक्त आत्न-निरिक्षण की बहुत जरूरत है.’

दोपहर 1 बजे चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा 110 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 108 सीटों पर है. सत्ता के लिए कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं राजस्थान में भी भाजपा को कांग्रेस के हाथों मात मिलती दिख रही है. रुझानों में राजस्थान में 199 सीटों पर कांग्रेस को 95 और भाजपा को 78 सीटें मिली हैं. छत्तीसगढ़ रुझानों में कांग्रेस 58 सीटों पर आगे है और भाजपा को बस 17 सीटों पर बढ़त है.