हकीम नासिर, महासमुंद. जिला प्रशासन ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. आज महासमुंद जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कृषि उपज मंडी में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्ट्रांग रूम की साफ सफाई और नंबरिंग करने के निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौसम को देखते हुए लाइटिंग, शेड, रंग रोगन के अलावा स्ट्रांग रूम में पानी से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका सीएमओ सहित तमाम विभाग प्रमुख मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने जिले के 13 थानों के थानेदार, 4 एसडीओपी और चार चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ सीमा से लगे अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी करने, निगरानी सुदा बदमाश, वारंटियों की गिरफ्तारी, निजी लोगों द्वारा रखे गए आर्म्स की जानकारी एकत्रित करने के साथ ही आर्म्स को थाने में जमा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण करने की बात कही.

बता दें कि जिले के महासमुंद, बसना, सरायपाली और खल्लारी विधानसभा के लिए 1079 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और लगभग 8 लाख मतदाता इन मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में तीन बिन्दुओं पर काम चल रहा है. सबसे पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने का काम चल रहा है, जो 4 अक्टूबर को फाइनल हो जाएगा. जिले के सभी चेक पोस्ट पर सघन जांच शुरु कर देने के साथ ही मतदान प्रशिक्षण की तैयारी चल रही है.