रायपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए टिकट पाने दावेदार खुलकर सामने आ रहे हैं. टिकट के लिए आवेदन जमा करने की आज अंतिम तिथि है. कांग्रेस भवन में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस के नेता ढोल-नगाड़ों के साथ आवेदन करने पहुंच रहे हैं.

रायपुर पश्चिम से प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने दावेदारी पेश की. उन्होंने अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को दिया. विधायक विकास उपाध्याय, आरडीए उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा ने भी अपना आवेदन पश्चिम विधानसभा से सौंपा.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने भी रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवकुमार साहू को अपना आवेदन दिया. सुबोध ने कहा कि राजनीति में जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करना हर राजनैतिक व्यक्ति का लक्ष्य होता है और इसी क्रम में मैंने भी अपने गृह क्षेत्र रायपुर पश्चिम से दावेदारी प्रस्तुत की है.

धनंजय ठकुार ने आवेदन देने से पहले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं विकास ने कांग्रेस भवन की आरती उतारी और कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लिया.

आरडीए उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा ने भी पश्चिम विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है. उन्होंने अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को दिया.

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने उत्तर विधानसभा से आवेदन किया है. कांग्रेस नेता सुनील कुकरेजा ने भी रायपुर उत्तर से दावेदारी पेश की है. सुनील कुकरेजा ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 50 से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण जंघेल एवं दीपा बग्गा के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. अजीत कुकरेजा, डॉ. राकेश गुप्ता, राकेश धोतरे, पंकज मिश्रा, अमर गिदवानी, हरदीप सिंह होरा ने भी उत्तर से दावेदारी की है.

रायपुर दक्षिण से पुष्पेंद्र परिहार और कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने भी आवेदन किया है. वहीं तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू ने रायपुर ग्रामीण और कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने रायपुर पश्चिम से दावेदारी पेश की है.

कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आज रायपुर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा के लिए दावेदारी पेश की है. उन्होंने वीरांगना अवंती बाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय सोनी के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. इसके बाद नितिन भंसाली ने कहा कि पार्टी यदि उन्हें प्रत्याशी घोषित करती है तो वे पार्टी की रीति नीति पर चलते हुए पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे.