रायपुर. छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के चुनावी मुकाबले में हर दिन बढ़ते राजनीतिक उबाल के बीच सट्टा बाजार भी गर्म हो रहा है. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को 2 चरण में मतदान होना है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टीयों में चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जंग छिड़ गई है. राज्य में चुनावी माहौल गर्म है. इस बीच सट्टाबाजार का नया आंकड़ा सामने आया है.

राजनीतिक दलों में जीत की होड़ के बीच चुनावी सर्वे के आंकड़े भी आना शुरू हो गए हैं. आज जो आंकड़े सट्टा बाजार ने दिए हैं, उससे सियासी पारा चढ़ने की पूरी संभावना है. दिन की शुरुआत में सट्टा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 53 और भाजपा 36 सीटों पर काबिज होती दिख रही है. सट्टा बाजार के अनुसार राज्य में कांग्रेस की वापसी हो रही है.

ये है ताजा अपडेट

सट्टा बाजार के दोपहर में आए ताजा अपडेट के मुताबिक भाजपा 37 और कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य के खाते में 2 सीट आई है. यह भाजपा को जरूर झटका देने वाली खबर है.

जानिए 2018 में क्या था सट्टा बाजार का अनुमान

साल 2018 में सट्टा बाजार का जो अनुमान था वह सही साबित हुआ था. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी थी. सट्टा बाजार ने राजस्थान की 200 सीटों में कांग्रेस को 130 से 132 और भाजपा को 51 से 54 सीटों का अनुमान लगाया था. मध्यप्रदेश की 230 सीटों में कांग्रेस को 112 से 115 और भाजपा को 100 से 103, जबकि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में 40 से 42 और कांग्रेस को 44 से 46 सीटों का अनुमान बताया था.

2018 के परिणाम की बात करे तो राजस्थान में कांग्रेस को 100 सीटें और भाजपा को 73 सीटें मिली थी. वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 114 और भाजपा को 109 सीटें मिली थी, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटें और भाजपा को सिर्फ 15 सीटें मिली थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें