Nayab Singh Saini: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हरियाणा दौरे को लेकर एम नायब सिंह सैनी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुझे तो यह भी बड़ा अचरज होता है कि राहुल गांधी तड़के-तड़के गेड़ा मारकर चले गए (सुबह-सुबह आकर चले गए) किसी को पत्ता भी नहीं चला। अंधेरे-अंधेरे में निकल गए। बेरा नी के दिक्कत होरी (हरियाणा से पता नहीं क्या परेशानी है). सूरज निकलने पर आते तो हम भी देख लेते कि आपकी शक्ल कैसी है।

दिल्ली सीएम ऑफिस में दो कुर्सियांः केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, बगल में रखी खाली, बोलीं- ‘जिस तरह भरतजी ने खड़ाऊं रखकर…’,- CM Atishi 

वहीं उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों के वायरल वीडियो पर प्रदेश के युवाओं से खास अपील की है। सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस उम्मीदवारों के वायरल वीडियो पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से पर्ची-खर्ची के नाम से आपके भविष्य का सौदा कांग्रेस उम्मीदवार और हुड्डा समर्थक कर रहे हैं. मुझे इनकी मानसिकता देखकर दुख भी होता है और गुस्सा भी आता है। आज कांग्रेस घूस,घोटाला और नौकरी की नीलामी को एजेंडा बनाकर चल रही है।

‘जल्द लिया जाएगा तिरुपति का बदला…’, जगदगुरु रामभद्राचार्य ने ‘हिंदू सनातन बोर्ड’ का किया ऐलान, ईसाई और इस्लाम धर्म के लोगों के लिए कह दी बड़ी बात- Rambhadracharya On Tirupati Laddu Controversy

कांग्रेस पर सैनी ने कहा कि जिन्होंने अपनी पार्टी में कभी मेरिट और योग्यता को बढ़ावा नहीं दिया वो प्रशासन और सरकार में मेरिट को क्या लागू करेंगे। साथियों कांग्रेसी दुकान में केवल आपका भविष्य नीलाम नहीं हो रहा है। बल्कि आपकी योग्यता, आपकी मेहनत, आपके मां-बाप के सपने भी नीलाम हो रहे हैं।

‘मेरी रगों में कांग्रेस का खून…’, Congress से नाराजगी और BJP में आने की खबरों के बीच कुमारी सैलजा की आई पहली प्रतिक्रिया- Kumari Selja

नायब सैनी ने कहा कि फिर से जमीन बेचना पड़े, फिर मां के गहने गिरवी रखने पड़े और फिर किसी नेता, रिश्तेदार, करीबी और बिचौलियों के चक्कर लगाने पड़े, यह आपके स्वाभिमान का और आपकी क्षमता का अपमान है। जो बोली कांग्रेसी लगा रहे हैं, वो केवल नौकरी की नहीं बल्कि आपकी भी हैष कोई गारंटी नहीं है कि जो आज 50 वोटों में या 5 लाख में नौकरी बेच रहा है. वो 60 वोट और 70 लाख में दूसरे से सौदा नहीं करेगा।
Iltija Mufti: अमित शाह को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने कह दी बड़ी बात, बोली- ‘मस्कुलर पॉलिसी, हम उनका दिल नरम करके रहेंगे’- Jammu Kashmir Election 2024

ये है पूरा मामला
बता दें कि बीते शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी करनाल के घोघड़ीपुर गांव में सुबह-सुबह पहुंचे थे। उन्होंने यहां अमित नामक युवक के परिवार से मुलाकात की थी। अमित अमेरिका में रहता है वो वहां हादसे में घायल हो गया था। जब राहुल गांधी अमेरिका गए थे तो उन्होंने अमित से मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने अमित से वादा किया था वे उसके गांव जाएंगे और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। इस वादे को निभाने के लिए राहुल गांधी करनाल आए थे।

Israel Hezbollah War: पेजर हमले के बाद आग बबूला हुआ हिज्बुल्लाह, इजराइल पर दागे 100 से ज्यादा रॉकेट, मचा हड़कंप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H