रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है. इससे मद्देनजर चुनावी सरगरमी भी तेज चुकी है. कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि चरणदास महंत ने जांजगीर के सक्ती में एक बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा को चुनाव लड़ाने की तैयारी हो रही है. यदि वे तैयार नहीं होते हैं, तो सांसद ताम्रध्वज साहू मैदान में उतारेंगे.

चरण दास महंत ने यह पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान कहीं. एक निजी कार्यक्रम में सक्ती पहुंचे डॉ महंत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में जन आक्रोश है और उसे सत्ता से बेदखल करने कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने इस बार सभी बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है. जिससे की पार्टी को फायदा हो सके.

इसी के तहत वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को मुख्यमंत्री डॉ रमन के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी हो रही है और वे तैयार नहीं होते हैं तो वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा जाएगा. ये प्रत्याशी बुजुर्ग हो चुके है, उनका उनके क्षेत्र में सम्मान है जिसका फायदा कांग्रेस उठाना चाहती है. यह फैसला पार्टी के हाईकमान ने लिया है.

उन्होंने कहा कि वे स्वयं और सांसद छाया वर्मा भी चुनाव मैदान में उतरेंगे. सक्ती से चुनाव लड़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह तय नहीं हुआ है, लेकिन उनका चुनाव लड़ना तय है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राजनांदगांव से चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया है. ऐसे में इस बार राजनांदगांव में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. इन प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर का चुनाव देखा जा सकता है.