नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है सोमवार को सुबह से ही दोनों राज्यों में पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. जबरदस्त उत्साह के साथ लोग वोट डालने घर से निकल रहे हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर और हरियाणा में 90 सीटों के लिए लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान जारी है.

वहीं इसी के साथ 17 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 11 सीटों, गुजरात की 6 सीटों, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश की 2, तमिलनाडु की 2, पंजाब की 4, केरल की 5, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 और अरूणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की 1-1 विधानसभा सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है. इसी के साथ ही दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है. जिसमें महाराष्ट्र की सतारा सीट वहीं बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है.

बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा और विधानसभा और सभी उपचुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.

जानिए चुनावी जंग में कौन- कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आजमा रही किस्मत…

  • विधानसभा चुनाव के चुनावी रण में हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बसपा 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. भाकपा चार और माकपा सात सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. जननायक जनता पार्टी ने भी 80 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रण में 288 सीटों पर बीएसपी ने सबसे ज्यादा 262 उम्मीदवार मैदान में उतारे हुए हैं. यहां बीजेपी 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि भाजपा के चिह्न पर 14 गठबंधन उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16 और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.  कांग्रेस 147, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 101 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.