Nayab Singh Saini On Rahul Gandhi And Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के मतदान में चंद दिन बचे हुए हैं। इसे लेकर सभी विपक्षी पार्टियां विशेषकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने पूरा दमखम लगा दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही हरियाणा में भी कांग्रेस का हाल MP-CG जैसा होने का दावा किया।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में?

सैनी ने राहुल गांधी के आगामी हरियाणा दौरे को लेकर कहा कि वह राजनीतिक पर्यटन के लिए आ रहे हैं। जब वह हरियाणा आएंगे तो यहां की जनता उनसे सवाल करेगी, जिसका जवाब उन्हें देना होगा। सैनी ने कहा कि कांग्रेस का हाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा होने वाला हेै।

‘मुस्लिम भाईचारे’ की निकली हवा… सऊदी अरब ने इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से खुद को अलग किया, क्राउन प्रिंस सलमान बोले- मुझे इसकी परवाह नहीं, दुनियाभर के मुस्लिम में मचा बवाल- Saudi Arab Crown Prince On Palestine

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सीएम सैनी ने कहा कि ऐसा स्पष्ट वातावरण बनते जा रहा है कि कांग्रेस का हाल भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा होने वाला है। अब तो कांग्रेस के नेता भी यह मानने लगे हैं। यही वजह है कि पिछले 15-20 दिनों में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता हरियाणा आने को तैयार नहीं हुआ। अब हताशा की हालत में कांग्रेस कभी दो बार घोषणापत्र जारी कर देती है तो कभी उनके नेता उटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं।

… जब पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लगाया फोन, जानिए कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से क्या मिला जवाब- PM Modi called Mallikarjun Kharge

हरियाणा आकर घूमें राहुल गांधी
राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर सीएम सैनी ने कहा, ”कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है और उसे नहीं पता कि उसे क्या करना चाहिए। अब खबर आई है कि विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान देने वाले राहुल गांधी दो-तीन दिन के राजनीतिक पार्यटन पर आ रहे हैं। हरियाणा अच्छी जगह है. बीते 10 साल में बीजेपी की सरकार ने हरियाणा का चहुंओर विकास किया है. इसलिए वो यहां आएं, घूमे और अपना पर्यटन करें। कुछ सवालों के जवाब हरियाणा की जनता उनसे जरूरी पूछेगी जिसका जवाब राहुल जी देकर जाएं।

वकील के Ya.. Ya.. बोलने पर CJI चंद्रचूड़ हुए नाराज: बोले- Yes कहिए, यह कोर्ट है, डांट सुनकर वकील अंग्रेजी की जगह मराठी बोलने लगा- CJI DY Chandrachud

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।

UN में एस जयशंकर ने सबको धोया: पाकिस्तान को PoK खाली करने का दिया अल्टीमेटम, चीन को भी दिखाया आईना- Jaishankar at UNGA

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H