रायपुर. छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. इसके लिए 10 अक्टूबर तक विधानसभा वार दावेदारों से आवेदन मंगाए हैं. दावेदारों से मिले आवेदनों की समीक्षा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी प्रदेश प्रभारी डीपी त्रिपाठी करेंगे. दशहरा के पहले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.
आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने रायपुर के प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक रखी थी. बैठक प्रदेश अध्यक्ष सतीश जग्गी की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया.
प्रदेश अध्यक्ष सतीश जग्गी ने बताया कि दावेदारों से प्राप्त आवेदन की समीक्षा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी प्रदेश प्रदेश प्रभारी डीपी त्रिपाठी करेंगे. इसके बाद दशहरा के पहले विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.
बैठक में 15 विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची बना ली गई है. जिसकी घोषणा पार्टी के केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति में जल्द की जाएगी. सतीश जग्गी ने बताया कि एनसीपी समान विचारधारा के राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन कर सकती है.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश जग्गी, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, रायुका प्रदेश अध्यक्ष राज ठाकुर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीलकंठ त्रिपाठी, महासचिव गिरीश पटेल, प्रदेश सचिव किरीट ठक्कर, संजय चौहान, पंकज हरपाल, चक्रधारी सिंह कंवर मौजूद थे.