नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है, वहीं मध्य प्रदेश में मामला कांटे का है लेकिन तीनों बड़े राज्य में भाजपा की हालत काफी खराब दिख रही है.
जिसके कारण दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन भाजपा नेताओं को अभी भी लगता है कि इस चुनाव परिणाम का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा और इसलिए ही बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया है कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे, अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बने तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
तो वहीं रुझानों पर भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने भी निशाना साधते हुए कहा है कि इसे कांग्रेस की जीत कहना गलत होगा, लेकिन यह लोगों का गुस्सा है. अब बीजेपी को आत्ममंथन करने की जरूरत है, तो वहीं इन्हीं रूझानों के बीच कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी भी काफी तेज हो गई है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा ये नतीजे भाजपा के लिए बुरी खबर है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया, भाजपा और पीएम मोदी को समझना होगा कि सिर्फ जुमलेबाजी से काम नहीं चलता है, भरोसा पाने के लिए काम करना पड़ता है. थरूर ने कहा कि जनता भाजपा के बड़बोलेपन और झूठे वादों को त्रस्त हो चुकी है और उसने अपना फैसला सुना दिया है.