राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोनकाल में सरकार ने इलाज के लिए कुल 1163.38 करोड़ खर्च किए। निजी अस्पतालों को सरकार ने कोरोना के इलाज के बदले 259.93 करोड़ रुपये दिए। मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में कांग्रेस विधायक विजय गहलोत के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सदन में लिखित में अपना जवाब पेश किया।
वित्त मंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि सरकारी अस्पतालों में 903.45 करोड़ रुपये खर्च हुए। पहली लहर में 673.40 करोड़ और दूसरी लहर में 230.05 करोड़ खर्च किए। दोनों लहर में अकेले दवाइयों पर 304.79 करोड़ खर्च हुए। पहली और दूसरी लहर में निजी अस्पतालों को इलाज के बदले सरकार ने कुल 259.93 करोड़ दिए।
इसे भी पढ़ें ः आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, छोटे बच्चों के साथ पुलिस ने नीलम पार्क में किया कैद
अपने लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दोनों लहर में सरकारी अस्पतालों में 1 लाख 26 हजार 5 मरीजों का इलाज हुआ। वहीं निजी अस्पतालों में 28 हजार 142 मरीजों का इलाज हुआ जबकि 5 लाख 71 हजार 234 लोगों को उनके घर पर इलाज मुहैया कराया गया।
इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल डीजल से MP सरकार ने 3 साल में कमाए 30978 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री ने विधानसभा में दिया लिखित जवाब
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक