रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज सदन के भीतर गांजा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ओडिशा, आंध्रप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ में गांजा आता है।

सदन को जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर चेकपोस्ट बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने मादक पदार्थ गांजा को लेकर सदन में सवाल किया था।