शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कार्य मंत्रणा बैठक से पूर्व मंत्री और विधायक रामनिवास रावत हटा दिए गए है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश के बाद सचिवालय ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक से रावत को हटा दिया है। समिति में रावत की जगह दतिया से विधायक राजेंद्र भारती को नया सदस्य बनाया गया है।

Read more: T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर MP में जश्न, VIDEO: CM मोहन ने दी बधाई, क्रिकेट प्रेमियों ने देर रात सड़कों पर उतरकर की जमकर आतिशबाजी

रामनिवास रावत की जगह पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया विधानसभा में बैठेंगे। विधानसभा में बीना से विधायक निर्मला सप्रे की भी सीट बदलेगी। वहीं इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायक कमलेश शाह की सीट खाली रहेगी। बता दें कि ऐन लोकसभा चुनाव के पहले रावत और सप्रे ने कांग्रेस पार्टी को बाय कह दिया था। दोनों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है किंतु इस्तीफा नहीं दिया है। कांग्रेस ने इस मामले को विधानसभा में न सिर्फ उठाने बल्कि दोनों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की बात भी कही है।

Read more: पॉवर गॉशिप: सुरा प्रेमी मंत्री जी का एक किस्सा…दागदार ऑफिसर की टीएंडसीपी में खुलेआम डीलिंग…मंत्री जी के पीए के चक्कर में हुए घनचक्कर…मंत्रालय में प्रेम की चर्चा…कमलनाथ की जीतू गुट ने की शिकायत…अधिकारियों का भोपाल प्रेम, बाहर मन नहीं लगता

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m