भोपाल। महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ते संक्रमण के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कर भोपाल और इंदौर में मास्क अनिवार्य कर दिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि शिवराज के मंत्री ही आदेश को दरकिनार कर मास्क नहीं पहन रहे हैं। मास्क ना पहनने के पीछे उनके तर्क भी अजीबों गरीब हैं।

हम बात कर रहे हैं शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर की। बजट सत्र में शामिल होने आई उषा ठाकुर बगैर मास्क के थीं। जब पत्रकारों ने उनसे मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वो प्राणायाम और योगा के साथ रोज सप्तशती का पाठ करती हैं इसलिए उन्हें कोरोना नहीं होगा।

उनके साथ ही विधायक रामबाई भी बगैर मास्क के थी, मास्क नहीं पहनने के पीछे उन्होंने कहा कि, मास्क पहनने से उन्हें उल्टियां होती हैं इसलिए वे मास्क नहीं पहनती।