रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज विपक्ष के हंगामें के बीच हुआ. दरअसल जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने धान खरीदी के मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराए जाने की मांग की.
आसंदी ने प्रश्नकाल के बाद व्यवस्था देने की बात कही. प्रश्नकाल जैसे ही खत्म हुआ, विपक्ष ने स्थगन पर चर्चा कराए जाने की मांग बुलंद की. विपक्ष ने कहा- किसान आत्महत्या कर रहे है. सरकार ने एक एक दाना धान खरीदने का वादा इसी विधानसभा में किया था.
धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था पसरी हुई है. किसानों के हित से जुड़ा मामला है. विपक्ष की मांग के बीच मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि- विषय महत्वपूर्ण है. हम कहाँ कह रहे है, इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. चर्चा से हमें कोई दिक्कत नहीं है. इस पर चर्चा होनी चाहिए.
आसंदी ने विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए चर्चा के लिए 3 बजे का वक़्त निर्धारित किया है…