रुपेश गुप्ता, रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सिलतरा चौकी में पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत का मामले को ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस मनमानी कर रही है.

जिस पर जवाब देते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मामले की न्यायिक जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम में युवक की मौत शरीर में लगी चोट की वजह से बताया गया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रमन सिंह ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में लगातार मौतें हो रही है. 5 महीने के अंदर सात लोगों की पुलिस अभिरक्षा में 7 लोगों की मौत हुई है. रमन सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी मांगी. उन्होंने कहा पिटाई के कारण ब्रेन हेमरेज हुआ और उसके कारण युवक की मौत हुई. पूर्व मुख्यमंत्री ने थाने में युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारियों और अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.

जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच चल रही है इसलिए वे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह पाएंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.