Assembly Session 2022: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly) के पांचवे दिन राजस्व अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण और नामांतरण की ऑनलाइन कार्यवाही का मामला सदन में उठा. कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा (Congress MLA Satyanarayan Sharma) ने पूछा कि पटवारी और आरआई को कम्प्यूटर दिए गए थे, वे कहां गए.

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि 2014-15 में कुछ कम्प्यूटर दिए गए थे. बाद में वापस ले लिए गए. सत्यनारायण शर्मा (Congress MLA Satyanarayan Sharma) ने पूछा कि राजस्व का सबसे अहम कामकाज पटवारी और आरआई करते हैं. ऐसे में उन्हें कब कम्प्यूटर दिया जाएगा. राजस्व मंत्री ने कहा कि यथाशीघ्र दिया जाएगा.

  • राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दी जानकारी
  • वर्ष 2014-15 में भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण- 188 नग
  • वर्ष 2017-18 में भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण- 450 नग
  • वर्ष 2017-18 में ई-कोर्ट के अंतर्गत- 1002 नग
  • वर्ष 2020-21 में भुइयां एवं भू-नक्शा संचलान के लिए 316 नग
  • कुल 1956 कंप्यूटर की खरीदी की गई.