रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने डाॅ. महंत को टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र सौंपा.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 हजार 680 नए केस, 146 लोगों की मौत, देखें जिलेवार आंकड़े 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने सभी प्रदेशवासियों से कहा कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं. अपने और आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. कोरोना से बचाव में पूरी तरह मददगार है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को कितने महीने बाद लगेगी वैक्सीन, केंद्र ने राज्यों के लिए जारी किया गाइडलाइन 

चरणदास महंत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाएं. भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें. अपने हाथों को धोएं. नियमित रूप से सेनिटाइज भी करें. आज की परिस्थितियों में वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है. इसलिए सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material