रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत पायलेट कैप्टन स्व. गोपाल पंडा के निवास पहुंचे. इस दौरान महंत ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतृप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बांधाया. परिजनों से चर्चा के दौरान भविष्य की चिंताओं पर मुख्यमंत्री के आगमन के बाद चर्चा कर दूर करने आश्वस्त किया है.

महंत ने कहा कि स्व. पंडा हंसमुख, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ पायलेट रहे हैं. वे समूचे छत्तीसगढ़ से भली भांति परिचित थे. मैंने उनके साथ कई यात्राएं की है. कई बार वो विषम परिस्थितियों में भी हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लेंड कराना जानते थे. उनका यूं हम सबके बीच से चले जाना बेहद दुःखद तो है ही, साथ ही परिवार के साथ-साथ राज्य की भी अपूरर्णीय क्षति है.

इसे भी पढ़ें : शाबास विधायक हो तो ऐसा : मरीजों को गर्मी से बचाने हॉस्पिटल को दान किया 10 एसी, जल्द वाटर कूलर देने का किया वादा …