रायपुर– विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मंगलवार को संध्या 7 बजे राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर रामकृष्णानंद जी महाराज अमरकंटक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश बैस, महासमुन्द सांसद चन्दूलाल साहू, विधायक सर्व  बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू, अमितेश शुक्ल,  अजय चन्द्राकर, डमरूधर पुजारी और डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विशेष आतिथ्य के रूप में उपस्थित रहेंगे.

जिला पंचायत अध्यक्ष गरियाबंद डॉ. श्वेता शर्मा, जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष रघुनंदन साहू, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष  शारदा वर्मा, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष  विजय गोयल, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष पवन सोनकर, जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष  जितेन्द्र साहू, मगरलोड जनपद पंचायत अध्यक्ष निरूपा दाऊ एवं अभनपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष खेमराज कोसले एवं साधु-संतों इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी मंगलवार को सुबह 4 बजे त्रिवेणी संगम राजिम के पावन तट पर माघी पुन्नी स्नान का आयोजन होगा. वहीं संध्या 7 बजे शुभारंभ समारोह में ब्रम्हचर्य आश्रम के आचार्यो द्वारा श्लोक वाचन, छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त पंडवानी, भजन एवं गीत की प्रस्तुति तथा सुप्रसिद्ध कलाकार दिलीप षंडगी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति होगी. संत समागम 26 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होगा.