रायपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद आज विधायकी पद से इस्तीफा दिया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, 40 साल के राजनीतिक जीवन में लगातार मिलकर काम किए हैं. विधानसभा में हमेशा बृजमोहन अग्रवाल की कमी महसूस होगी.
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा से 5 लाख 50 हजार वोट से जीतकर लोकसभा के लिए गए हैं. विधिवत तरीके से उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है. इसे तुरंत स्वीकृत किया गया है. उनके पास मध्यप्रदेश से लेकर के छत्तीसगढ़ विधानसभा तक का अनुभव है. लगातार मंत्री पद का भी अनुभव है.
रमन सिंह ने कहा, बृजमोहन के विधानसभा में रहने से विधानसभा भरा-भरा लगता है. हमेशा से जीवंत, तीखा तकरार और विद्वता के साथ वे अपनी बातें प्रस्तुत करते रहे. निश्चित तौर पर सभी नए विधायकों को ये कमी हमेशा महसूस होगी. वे एक बड़े पद की ओर आगे बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय परिपेक्ष में अवसर मिलेगा. छत्तीसगढ़ को बेहतर तरीके से दिल्ली के हाउस में रखने का काम बृजमोहन अग्रवाल करेंगे.
कांग्रेस के बयान में संतुलन नहीं : रमन सिंह
कांग्रेस की ओर से बृजमोहन अग्रवाल को कांग्रेस प्रवेश के दिए गए ऑफर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस को पता नहीं क्या हो गया है. जिस प्रकार के बयानबाजी आ रही है, मुझे लगता है उनके बयान में संतुलन नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक