रायपुर। विधानसभा के विशेष सत्र में बीजेपी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना दी. नए विधानसभा के शिलान्यास पट्टिका में विधानसभा अध्यक्ष का नाम दो सांसदों के नाम के नीचे लिखे जाने पर भाजपा ने आपत्ति जताई है.
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि नए विधानसभा के शिलान्यास पट्टिका में विधानसभा अध्यक्ष का नाम दो सांसदों के नाम के नीचे लिखा गया है, यह विधानसभा अध्यक्ष की अवमानना है. राजनीतिक रूप से सांसद शक्तिशाली हो सकते है, लेकिन विधायिका के भीतर सर्वोच्च है. बता दें कि 29 अगस्त को नया रायपुर में नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ था.
सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी हुए थे शामिल
बता दें कि 29 अगस्त को नया रायपुर में नए विधानसभा भवन की आधारशिला रखी गई थी. कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा मोतीलाल वोरा जुड़े थे. इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया था कि 270 करोड़ की लागत से बनने वाले नए भवन में 150 से 200 विधायकों के बैठने की व्यवस्था के साथ विधान परिषद के लिए भी स्थान निर्धारित किया गया है.