रायपुर। विधानसभा का 4 दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हो गया है. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक खत्म होने के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही जैसे ही शुरु हुई वैसे ही सदन में जय जय श्री राम के नारे लगने लगे. बीजेपी विधायकों ने जय श्री राम का नारा लगाया. जिसके बाद सदन ने दिवंगत सदस्यों पुरुषोत्तम लाल कौशिक और तुलेश्वर सिंह को श्रद्धांजली दी.
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सदन को विधानसभा के प्रमुख सचिव रहे देवेंद्र वर्मा के सेवानिवृत्त होने की जानकारी सदन को दी. उन्होंने कहा- “देवेंद्र वर्मा ने अपने संसदीय अनुभव से छत्तीसगढ़ विधानसभा को उत्कृष्टता प्रदान की. सभा को दिए उल्लेखनीय योगदान की सराहना करता हूँ.” उन्होंने चंद्रशेखर गंगराड़े को कार्यभार संभालने की शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि देवेन्द्र वर्मा वर्ष 2015 में सेवानिवृ्त्त होने वाले थे,लेकिन उस समय से लेकर अब तक विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए लगातार दो बार देवेन्द्र वर्मा को एक-एक साल का एक्सटेंशन दिया था. 30 ववंबर को उनके एक्सटेंशन का समय समाप्त हो गया था.