देहरादून। Assistant Accountant Recruitment बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के लिए 63 पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और ईच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन

Assistant Accountant Recruitment योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पांच से सात मई के बीच आवेदन संशोधन किया जाएगा। जारी अधिसूचना के बाद लिखित परीक्षा छह जुलाई को आयोजित की जाएगी। वहीं ओबीसी और अनारक्षित वर्ग के लिए 300 रुपये और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।

READ MORE : Govt Job : 10वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, 500 पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

इन पदों पर होगी भर्ती

Assistant Accountant Recruitment उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मुताबिक कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के चार, डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक-एक ,नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में तीन, शहरी विकास विभाग में सहायक लेखाकार के 35, सहकारिता में आठ, आयुर्वेदिक विभाग में एक, पिटकुल में दो, कारागार प्रशासन में छह, सूचना आयोग में रिकॉर्ड कीपर कम स्टोर कीपर के एक, भूतत्व खनिकर्म निदेशालय में एक और प्राविधिक शिक्षा विभाग में एक पदों पर भर्ती होगी।