रीवा. आदिम जाति कल्याण विभाग जिला मंडला में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ संतोष शुक्ला के रीवा निवास सहित भोपाल और मंडला में लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर छापामार कार्रवाई की. यह कार्रवाई सुबह 5:30 बजे से शुरू हुई है जो अभी जारी है. रीवा के शांति विहार कॉलोनी पडरा स्थित संतोष शुक्ला के आवास एवं पुस्तैनी गांव पुरवा में कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा भोपाल व मंडला में भी जबलपुर लोकायुक्त पुलिस कार्यवाही कर रही है. रीवा स्थित आवास में असिस्टेंट कमिश्नर संतोष शुक्ला के भाई अशोक शुक्ला निवास करते हैं.  अशोक शुक्ला शिक्षा विभाग में सेमरिया संकुल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पुरवा में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ हैं. कई वर्षों से अशोक शुक्ला कलेक्ट्रेट कार्यालय में CM हेल्पलाइन व जन शिकायत निवारण जैसे महत्वपूर्ण कार्य देख रहे हैं । बताया गया है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के एसी संतोष शुक्ला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत की गई थी जिस पर आज जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रीवा, भोपाल और मंडला में एक साथ दबिश दी है. ये कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की उम्मीद है. संतोष शुक्ला मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ला के करीबी रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं.

 

देखिए वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qBVEFU77CfE[/embedyt]