दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप के मामले में दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रेमोदय खाखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी पत्नी सीमा रानी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी दंपती से कई घंटे पूछताछ की. इससे पहले मैजिस्ट्रेट के सामने नाबालिग के बयान रेकॉर्ड किए गए.
पुलिस का कहना है कि अबॉर्शन के बाद लड़की को पैनिक अटैक आ रहे हैं. वह अस्पताल में है. काउंसलिंग चल रही है. आरोपी, पीड़िता के पिता दोस्त थे. अक्टूबर 2020 में पीड़ित नाबालिग के पिता की मौत हो गई.
इसके बाद आरोपी अफसर पीड़िता को अपने घर ले गया. नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक नाबालिग से रेप करता रहा. इस दौरान पीड़िता प्रेग्नेंट भी हो गई. आरोप है कि अफसर की पत्नी ने जबरन अबॉर्शन की दवा खिला दी.
CM केजरीवाल के आदेश पर नौकरी से भी सस्पेंड
मामले में CM अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद प्रेमोदय खाखा को सस्पेंड कर दिया गया है. केजरीवाल ने चीफ सेक्रेट्री को आदेश दिए कि आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर शाम तक एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजें. इसके बाद चीफ सेक्रेट्री ने दोपहर में सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया. बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग में खाखा की नियुक्ति पर सवाल उठ रहे हैं.