दीपक कौरव, नरसिंहपुर। लोकायुक्त की टीम ने नरसिंहपुर में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नागेंद्र सिंह बताया जा रहा है। आरोपी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
लोकायुक्त का छापा: 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी, इस काम के एवज में मांगे थे रुपए
इस काम के एवज में मांगे थे रुपये
बताया जा रहा है कि मगरधा निवासी किसान केदार पटेल से बिजली चोरी के केस को रफा-दफा करने के नाम पर आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी। आरोपी ने किसान से 20 हजार रुपये मांगे थे। जिसकी शिकायत किसान ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम नरसिंहपुर पहुंची। ट्रैप कर आरोपी को 10 हजार की घूस लेत रंगे हाथ पकड़ा गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H