रायपुर। सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे को सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबंध में अपमानजनक और निंदाजनक टिप्पणी करने पर निलंबित कर दिया गया है. “छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965, की कंडिका 3(तीन) का उल्लंघन करने पर निलंबित किया गया है.

रायपुर जिला सहायक खाद्य अधिकारी को संजय दुबे को ‘छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

निलंबन अवधि में संजय दुबे, सहायक खाद्य अधिकारी का मुख्यालय “कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला कबीरधाम’ होगा. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

बता दें कि सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने महात्मा गांधी पर फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत पर निलंबित किया गया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला