बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए हिंसा के बाद पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. मौलाना तौकीर रजा के रिश्तेदारों और करीबियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अब तौकीर रजा के पांच सहयोगियों के खिलाफ ई-चार्जिंग स्टेशनों पर बिजली चोरी के आरोप में 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली का नोटिस जारी किया गया है.

मामले में FIR दर्ज कर पांचों आरोपियों के खिलाफ 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली का नोटिस जारी किया गया है. अधिकारियों की मानें तो ये पहली मरतबा नहीं है जब ये लोग इस तरह के मामले में पकड़े गए हैं. करीब सालभर पहले भी इसी गिरोह के लोगों को इसी तरह के मामलों में पकड़ा गया था. जारी नोटिस के मुताबिक वसीम खान 15.39 लाख रुपये, मोनीश खान 22.29 लाख रुपये, बरकान रजा खान 37.32 लाख रुपये, अमान रजा खान 26.92 लाख रुपये और गुलाम नवि का 26.57 लाख रुपये बकाया हैं. इन सभी आरोपियों का मौलाना तौकीर रजा खान के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) से करीबी संबंध बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : देश में दो कानून चला रही भाजपा : बरेली बवाल कांग्रेस नेता का हमला, कहा- सांप्रदायिक तनाव व्याप्त करना चाहती है बीजेपी, हम मरहम लगाने जा रहे तो हमें भी रोक रहे

बता दें कि बरेली में हुए बवाल के बाद से इस मामले में कार्रवाई जारी है. बीते दिनों भी पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के दामाद मोहसिन समेत उसके सहयोगियों से जुड़ी 8 अवैध संपत्तियों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद बीते 30 सितंबर को पुलिस ने मोहसिन रजा के प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया था. साथ ही मौलाना तौकीर रजा के करीबी के जिसने निगम की जमीन पर अवैध चार्जिंग स्टेशन बनाया था उसे भी ढहा दिया गया था.

गौरतलब है कि प्रशासन मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है. तौकीर का खासम-खास नदीम पहले ही पुलिस के गिरफ्त में है. आज रेली विकास प्राधिकरण ने उसके ‘हमसफर पैलेस’ रिजॉर्ट पर सीलिंग का नोटिस लगा दिया. प्रशासन ने इसे गैरकानूनी निर्माण माना है। इससे पहले मौलाना तौकीर रजा के मार्केट पर निगम ने बुलडोजर चलाया था.