रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या रोजा-मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले लोगों के सामने हैं, जिनके लिए अब एक वक्त की रोटी की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा है.

इसी कार्य को रायपुर मशनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने दूसरे तरीके से किया, एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने विधायक कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर भारतीदासन, एसएसपी आरिफ शेख से मुलाकात कर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एकत्रित राशि 1,51,000 रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा. इस दौरान अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी सचिव अनिल दुग्गड, एवं कोषाध्यक्ष पीयूष जेठवा मौजूद थे.
राजेंद्र जग्गी ने बताया कि आने वाले समय में गरीब परिवारों के लिए राशन का एक पैकेट बनाकर वितरण किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने उद्योगपति और व्यापारियों मुख्यमंत्री सहायता कोष में सामूहिक या व्यक्तिगत तौर पर राशि देकर कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए सहयोग देने की अपील की.

बिलासपुर सांसद अरुण साव ने अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने एक लाख रुपए की तनख्वाह को भी पीएम सहायता कोष में दान कर दिया है.

 

सूरजपुर नगरपालिका उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने ऐसे लगभग आधा दर्जन परिवार के लिए राशन की व्यवस्था की, वहीं कई परिवारों को नगद रकम देकर उनकी जीवन यापन करने की व्यवस्था की.
मुंगेली में भी कोरोना संकट के मद्देनजर कई सामाजिक संगठन और समाजसेवी मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भवानी साव-रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट के ट्रस्टी अजय गुप्ता एवं कमलेश्वर केशरवानी ने सहायता राशि के रूप में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया.

इसमें मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एक लाख और जिला सहायता कोष के लिए चार लाख रुपए की राशि का चेक शामिल है. कलेक्टर भुरे ने पांच लाख रूपये का चेक प्रदान करने पर ट्रस्टी को धन्यवाद दिया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आकर दान देने की अपील की.