Aster DM Healthcare: हेल्थकेयर चेन एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. शेयर में आज 5% की तेजी देखने को मिली. पिछले 7 सत्रों में इसमें 22% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. सोमवार को शेयर 499 पर खुला और 524 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.

इस तेजी की मुख्य वजह कंपनी द्वारा क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड (QCIL) के साथ विलय की घोषणा है. इस विलय के साथ ही एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत की तीसरी सबसे बड़ी हेल्थकेयर चेन बन जाएगी. एस्टर डीएम ने ब्लैकस्टोन समर्थित क्वालिटी केयर इंडिया के साथ विलय की घोषणा की है.

विलय के बाद यह भारत की टॉप 3 हेल्थकेयर चेन बन जाएगी, जिसे एस्टर डीएम क्वालिटी केयर के नाम से जाना जाएगा. विलय के बाद एस्टर डीएम हेल्थकेयर अपोलो और मणिपाल हॉस्पिटल के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी हेल्थकेयर चेन बन जाएगी.

कंपनी के विस्तार और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए यह एक अहम कदम है. विलय के बाद एस्टर के प्रमोटर्स की कंपनी में 24% और ब्लैकस्टोन की 30.7% हिस्सेदारी होगी. इससे बड़े निवेशकों का भरोसा जाहिर होता है.

एस्टर डीएम हेल्थकेयर क्यूसीआईएल के 1000 शेयरों के बदले अपने 977 शेयर जारी करेगी. इसे आकर्षक डील माना जा रहा है. विलय के जरिए कंपनी अपनी क्षमताओं को बढ़ाकर बेहतर सेवा दे सकेगी.

विलय के बाद कंपनी के पास 27 शहरों में 38 अस्पताल होंगे, जिनमें 10,150 से ज्यादा बेड उपलब्ध होंगे. एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने अगले 3-5 सालों में 7 नए अस्पताल जोड़ने और 16,000 बेड तक विस्तार करने का लक्ष्य रखा है.

इससे विकास की काफी संभावनाएं दिखती हैं. 2025 तक भारत में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम कंपनी को इस क्षेत्र में मजबूत स्थिति प्रदान करेगा.

विलय के बाद एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाएगा. कंपनी की पहुंच और क्षमताएं काफी बढ़ जाएंगी. ब्लैकस्टोन जैसी वैश्विक निवेशक कंपनी की भागीदारी से एस्टर की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.

सेंट्रम ब्रोकिंग ने इस विलय के बाद स्टॉक को ADD रेटिंग दी है, जिसका मतलब है कि इस स्टॉक को रखने वाले निवेशक इसे और खरीद सकते हैं. स्टॉक को 500 के मुकाबले 560 का लक्ष्य मूल्य मिला है.