नई दिल्ली। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 2023 XN11 नामक एक बड़े एस्ट्रोयड को लेकर अलर्ट जारी कर किया है. एस्ट्रोयड तेजी से हमारे ग्रह की तरफ आ रहा है. लगभग 37,427 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. यह आज (24 दिसंबर) को लगभग 34 लाख किलोमीटर की दूरी पर पृथ्वी के काफी करीब से गुजर सकता है.
क्या है खतरा?
एस्ट्रोयड 2023 XN11 एस्ट्रोयड्स के अपोलो समूह से संबंधित है और इसका आकार किसी विमान के समान लगभग 229 फीट चौड़ा है.यह एस्ट्रोयड आकार में भले ही इतना बड़ा है, लेकिन यह 34 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरने वाला है इसलिए इससे पृथ्वी को कोई बड़ा खतरा नहीं है.हालांकि, गुरुत्वाकर्षण बल के कारण अगर यह दिशा भटककर पृथ्वी के किसी हिस्से से टकराता है तो उस क्षेत्र में हल्का नुकसान हो सकता है.
अब तक 13 लाख एस्ट्रोयड्स की हुई खोज
एस्ट्रोयड के बारे में अध्ययन कर वैज्ञानिक ग्रहों और सौरमंडल के बनने के समय मौजूद स्थितियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं. एस्ट्रोयड बेल्ट में पाए जाने वाले ज्यादातर एस्ट्रोयड लोहे और निकल जैसे धातुओं से बने होते हैं. नासा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अब तक 13 लाख से अधिक एस्ट्रोयड्स को खोजा जा चुका है, जिनमें से कुछ का आकार किसी क्रिकेट के मैदान जितना बड़ा है.