महासमुंद. नारियों के सर्वांगीण विकास के लिए अघरिया समाज की महिलाओं ने ‘अस्तित्व एक पहचान’ समूह की स्थापना की है. सावन के अवसर पर ‘अस्तित्व एक पहचान’ समूह द्वारा सावन उत्सव का आयोजन सारंगढ़ में किया गया. साथ ही रायपुर एवं रायगढ़ कार्यकारिणी ने भी मोनिका पटेल, सुषमा पटेल, कांति पटेल, रश्मि चौधरी के संयोजन में सावन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर सावन सुंदरी के रूप में चंचला पटेल को सम्मानित किया गया. साथ ही मनोरंजन खेल व गतिविधियां करवाई गई.
परिवारिक जीवन की व्यस्तता, नौकरीपेशा जिंदगी, घरेलू जिम्मेदारियां महिलाओं के अंदर की प्रतिभाओं को दबा देती है. इसके लिए अस्तित्व एक पहचान व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर भारती पटेल ने विभिन्न क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को आपस में जोड़कर एक पटल पर लाने का प्रयास किया है. इसमें पाक कला, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, साहित्य और बहुत से क्षेत्र को शामिल किया गया है.
इस ग्रुप के निर्माण का प्रमुख उद्देश्य अघरिया समाज की महिलाओं को एक-दूसरे से जोड़कर विभिन्न गतिविधियों द्वारा आपस में नई-नई क्रियाओं से सीखाना है. इस ग्रुप की संस्थापिका तथा अध्यक्ष भारती पटेल और उपाध्यक्ष टीशी पटेल, रेखा चैधरी के सामंजस्य से इसे सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक