रायपुर. नारी प्रतिभा के विकास के लिए अघरिया समाज की महिलाओं द्वारा “अस्तित्व एक पहचान” समूह की स्थापना की गई है. परिवारिक जीवन की व्यस्तता, नौकरीपेशा जिंदगी, घरेलू जिम्मेदारियां महिलाओं के अंदर की प्रतिभाओं को दबा देती है. इसको ध्यान रखते हुए अस्तित्व एक पहचान व्हाट्सअप ग्रुप का निर्माण करके भारती पटेल द्वारा विभिन्न क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को आपस मे जोड़कर एक पटल पर लाने का प्रयास किया गया है.
वहीं महिला समूह में पाक कला, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, साहित्य और बहुत से क्षेत्र को शामिल किया गया है. साथ ही व्यक्तित्व परिचय के रूप में समाज मे विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को ऑनलाइन सम्मेलन कराया जाता है, जिससे अन्य महिला सदस्य भी प्रेरित हो सकें.
इस समूह में अध्यक्ष भारती पटेल, उपाध्यक्ष रेखा चौधरी, उपाध्यक्ष टीशी पटेल महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ममता पटेल, कान्ति पटेल, सोशल मीडिया प्रभारी स्वर्णा पटेल, साज सज्जा प्रमुख ममता पटेल, जिलाध्यक्ष रायगढ़ – रश्मि चौधरी, संयोजिका कान्ति पटेल, साहित्यिक गतिविधि संचालक वसुंधरा पटेल, पूर्णिमा चौधरी, क्षेत्रीय प्रभारी मंजू पटेल घरघोड़ा, सुषमा पटेल, मोनिका पटेल, डोलेश्वरी पटेल और मंजू पटेल सरायपाली कार्यरत हैं. इस समूह की वरिष्ठ संरक्षिका आदरणीया सुषमा नायक और युवा समूह संरक्षिका आदरणीया मधुलता पटेल का सानिध्य है.
इसे भी पढ़ें- हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…
जिलाध्यक्ष महासमुंद डोलेश्वरी पटेल द्वारा अघरिया महिलाओं के समूह को साथ लेकर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को जरूरत की सामग्री दान की गई. इस उत्कृष्ट कार्य में उमा चौधरी एवं खेमलता चौधरी का विशेष योगदान रहा.