अहमदाबाद। देशभर के तमाम बुकस्टॉल में पॉकेटबुक साइज के नजर आने वाले वार्षिक राशिफलों के सुप्रसिद्ध लेखक बेजान दारुवाला का शुक्रवार को निधन हो गया. न्यूमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की वजह से 89 वर्षीय दारुवाला का अहमदाबाद के निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा था.
पारसी होने के बावजूद भगवान गणेश के भक्त बेजान दारुवाला का जन्म जुलाई 1931 में हुआ था. वे अपने ज्योतिष भविष्यवाणी में वैदिक ज्योतिष, अंकशास्त्र, हस्तरेखा, आई-चिंग, टेरोट और कालाभ के साथ पश्चिम ज्योतिषशास्त्र का भी सहारा लिया करते थे. उनकी वेबसाइट गनेशास्पीक्स ज्योतिष पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है. केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक मौजूद हैं.
बेजान दारुवाला के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शोक व्यक्त करने वाले पहले व्यक्तियों में से हैं. गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोडवाड़िया ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.