आज का पंचांग

दिनांक 07.01.2021

शुभ संवत 2077 शक 1942

सूर्य दक्षिणायन का

पौष मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि रात्रि को 11 बजकर 58 मिनट तक दिन गुरूवार चित्रा नक्षत्र दोपहर को 03 बजकर 46 मिनट तक आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल दोपहर 01 बजकर 31 मिनट से 02 बजकर 53 मिनट तक होगा

शक्तिशाली मन्त्र से दूर करें गुरु की नाराजगी

हो सकता है कि आप स्वयं ही इधरउधर से पूछताछ कर अथवा ग्रन्थों का अवलोकन करके किसी विद्या अथवा कल का ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं, आजकल तो गूगल बाबा ही सब ज्ञान दे देते हैं .. पर एक तो उसमे परिश्रम अधिक करना पड़ता है और फिर भी उस ज्ञान में अनेकों त्रुटियाँ रह सकती हैं .. आध्यात्म जैसे सूक्ष्म विषय के सम्बन्ध में तो अधिक कहना अनावश्यक ही है। क्योंकि अध्यात्म की सभी बातें या उनके विषय में हमारा मार्ग दर्शन वही व्यक्ति कर सकता है जो स्वयं उस मार्ग पर चलकर अनुभव प्राप्त कर चुका हो। भारतवर्ष में गुरु की महिमा अपरम्पार बतलाई गई है। गुरु का दर्जा भगवान से भी बड़ा बतलाया है, क्योंकि उनके मत से गुरु की कृपा से ही भगवत्प्राप्ति संभव होती है, ऐसे ही गुरु और शिष्यों के लिये तुलसीदास जी लिख गये हैं..

गुरु शिष बधिर अंध के लेखा। एक न सुनहिं एक नहिं देखा॥

हरहिं शिष्य धन शोक न हरहीं। ते गुरु घोर नरक में परहीं॥

इस प्रकार गुरु की साधना ही पर्याप्त होती है पर फिर भी यदि आप प्रत्यक्ष मार्गदर्शन हेतु गुरु के सानिध्य की अभिलाषा रखते हैं आपको किसी न किसी रूप में गुरु मिल ही जायेंगे. यदि किसी के गुरु उससे नाराज हो गए हों तो इस साधना से गुरु की नाराजगी समाप्त हो जाती है एवं वे पुनः प्रसन्न हो उठते हैं. मंत्र– ” ॐ द्रां गुरौ प्रसीद द्रां ॐ किसी भी गुरूवार से शुरू करके अगले दो गुरूवार तक ये मन्त्र करना होता है.. इसमें नित्य २१ माला मंत्र जप करने से आदिगुरू दत्तात्रेय, शिष्य के मार्गदर्शन हेतु किसी न किसी समर्थ गुरु को अवश्य भेज देते हैं.. इसके अलावा गुरु के और भी विशेष उपाय हैं जिनको करने से गुरु की प्राप्ति होती है और गुरु प्रसन्न होते हैं

मातापिता व बुजुर्गो और पितरों का ध्यान रखने वाले लोगों का वृहस्पत हमेशा बेहतर फल देता है. और इससे गुरु ज्ञान प्राप्त होता है..

जिस दिन गुरुपुष्य या पुनर्वसु नक्षत्र हो उस दिन नारायण भगवान, गुरु व माता पिता की सेवा जरूर करनी चाहिए.

पीपल के वृक्ष की रक्षा करें तथा मंदिर की सेवा करें. गुरुवार के दिन पीली वस्तु का सेवन करें। घर में धूपदीप दें। प्रतिदिन प्रात: और रात्रि को कर्पूर जलाएं।

घर के वास्तु को बदलें और घर को गुरु के अनुसार बनाएं। घर के बर्तन आदि वस्तुएं पीतल की रखें। तिजोरी या ‍ईशान कोण में हल्दी की गांठ को किसी सफेद कपड़े में हल्का से बांधकर रखें।

गुरु बृहस्पति की प्रतिमा या फोटो को पीले कपड़े पर विराजित करें और पूजा करें। पूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और प्रसाद के लिए पीले पकवान या फल चढ़ाएं।

गुरु मंत्र का जप करेंमंत्रॐ बृं बृहस्पते नम:। मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। गुरु से जुड़ी पीली वस्तुओं का दान करें। पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, आम (फल) आदि।

गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठें। स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।

इस प्रकार उपाय से गुरु का लाभ मिल सकता है ..

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि

आज आप अध्ययन संबधी कार्य नहीं कर पायेगे

लगातार टालने की प्रवृत्ति हानिकारक हो सकती है

अपव्ययी होना भी कष्ट देगा

उपाय आजमायें

1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें

2. माँ महामाया के दर्शन करें

3. चावल, दूध, दही का दान करें

वृषभ राशि

अपने काम में नयी योजना से काम करने के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं

कम्प्यूटरीकरण या आधुनिकीकरण

काम की नई रणनीति तथा सोच आपको अच्छी सफलता तथा यष दिला सकता है….

उपाय आजमायें

1. ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

2. मूली का दान करें..

3. सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

मिथुन राशि

व्यवसाय में काम का प्रेशर ज्यादा होगा….

महत्वाकांक्षा के अनुरूप काम का स्तर होने से

लाभ बहुत अच्छी होने की संभावना. …

प्रर्दशन का स्तर सुधरने की संभावना….

शांति के लिए

1. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….

2. मंदिर में केला, नारियल का दान करें….

3. माता के मंदिर में पीले वस्त्र का चढ़ावा चढ़ायें….

कर्क राशि

आज आप परिवार के साथ समय बितायेंगे….

आपकी आस्था आपको मानसिक शांति देगी

आज का दिन अपेक्षाकृत अच्छा जायेगा

उपाय करें

सफेद खाद्य पदार्थ का भोग लगाकर स्वयं सेवन करें….

दूधदही का सेवन भी लाभकारी होगा….

सिंह राशि

मातृपक्ष तथा जीवनसाथी के साथ धार्मिक उत्सव में शामिल होने हेतु कुंटुब के साथ दिन बीता सकते हैं….

आज पूरा दिन पूजा एवं लोगों के बीच बितानासूकून देगा

उपाय करें

1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप करें.

2. माता दुर्गा को वायलेट रंग का वस्त्र चढ़ायें….

3. उड़द या तिल से हवन करें….

कन्या राशि

आज आप किसी काम के लिए वित्तीय इंवेस्टमेंट कर सकते हैं

लगातार सफर में रहना पड़ सकता है….

आज आपके लिए दिन थका देने वाला होगा

उपाय आजमायें

1. ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……

2. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….

3. स्वेत वस्त्र माता दुर्गा को अर्पित करें……

तुला राशि

आज आप को नये कार्य का प्रस्ताव प्राप्त होगा

प्रयास करेंगे तो आपके विचार अनुसार कार्य सफल भी होगा

आज आहार की अनियमितता कष्टकारी हो सकती है….

उपाय आजमायें

1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..

2. गुड़.. गेहूका दान करें..

3. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें

वृश्चिक राशि

आज आप आपके वाक्पटुता एवं प्रभावषाली व्यक्तित्व से नये दोस्त बनेगें… …

अधिनस्थों तथा प्रतिद्धंदियों को सहायता देंगे….

किसी प्रतियोगी परीक्षा में मनचाही सफलता मिल सकती है

उपाय करें

1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें

2. हनुमानजी की उपासना करें..

3. मसूर की दाल, गुड दान करें..

धनु राशि

आज आप का तेज गाड़ी चलाना चोट को आमंत्रित कर सकता हैअर्थात् चोट की संभावना….

साथ ही अधीर होना विवाद दे सकता है

भीड़ में विवाद से बचें

शांति के लिए

1. माँ दुर्गा को मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें….

2. दुर्गा कवच का पाठ करें….

मकर राशि

परिवार के बीच आपसी मनमुटाव हो सकता है

परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता….

आहार का संयम या मीठी चीजें संभल कर खायें

उपाय करें तो लाभ होगा

1. माता दुर्गा को दूध, चावल का दान करें

2. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें

3. रूद्राभिषेक करें

कुंभ राशि

आज आपको यात्रा करनी पड़ जाए

सभी आपसे प्रसन्न होंगे

दिन भर भागदौड़ हो सकता हैं

उपाय आजमायें

1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.

2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

3. उड़द या तिल दान करें,

मीन राशि

आज आप अपना पूरा समय एवं उर्जा पारिवारिक कार्य या घरेलू वस्तुओं की व्यवस्था के लिए देंगे….

आज आप अपना प्रोजेक्ट या अध्ययन संबंधी कार्य पूरा करने के लिए घर पर ही रहकर तैयारी करना चाहेंगे

शारीरिक कष्ट की संभावना….

कष्टों की निवृत्ति के लिए

1. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….

2. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….

3. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….

पं पीएस त्रिपाठी