ASTROLOGY: सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. यानी अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी हो तो व्यक्ति का शौर्य भी सूर्य की तरह चमकता है. जातक को सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही पिता और अधिकारियों से संबंध अच्छे रहते हैं. वहीं अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति अशुभ हो तो व्यक्ति के पिता और अधिकारियों से संबंध खराब होते हैं. बॉस के साथ भी नहीं बनती. साथ ही ऐसे व्यक्ति को हृदय और आंखों से संबंधित रोग भी हो सकते हैं. इसलिए कुंडली में सूर्य देव का शुभ होना बहुत जरूरी है. साथ ही ज्योतिष में सूर्य को सकारात्मक बनाने के कुछ उपाय भी बताने हैं….
पीपल के पेड़ के लिए दीपक जलाएं
अगर आप सूर्य देव की कृपा चाहते हैं तो रविवार के दिन सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.
आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें
रविवार को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. इसके साथ ही ‘ओम सूर्याय नम:’, ‘ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम:’, ‘ओम घृणि: सूर्यादित्योम’ और ‘ओम ह्रीं ह्रीं ह्रीं स: सूर्याय: नम:’ मंत्रों से भी सूर्य देव की पूजा कर सकते हैं. ऐसा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है. साथ ही जो काम नहीं होते वो भी हो जाते हैं.
इन वस्तुओं का करें दान
रविवार के दिन किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को तांबा और गेहूं का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आप धूप से होने वाले नुकसान से छुटकारा पा सकते हैं. इससे आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है.
सूर्यदेव को जल अर्पित करें
सूर्य देव को प्रतिदिन जल अर्पित करना चाहिए. तांबे के लोटे में हल्दी पीसकर सूर्य देव को जल चढ़ाएं. ऐसा करने से सूर्य की कृपा प्राप्त होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक