ताइवान की डिवाइसेज कंपनी Asus ने भारत में गेमिंग लैपटॉप ROG Zephyrus G14 लॉन्च किया है. इसमें प्रोसेसर के तौर पर AMD का Ryzen 9 8945HS दिया गया है. इस लैपटॉप में 16 GB का RAM और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU है. Asus ने बताया है कि इसमें कस्टमाइज्ड कूलिंग सिस्टम है.

इस लैपटॉप का प्राइस 1,74,990 रुपये से शुरू होता है. इसे ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है. Asus ROG Zephyrus G14 को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. इस वर्ष की शुरुआत में इस लैपटॉप को CES में प्रदर्शित किया गया था.

Asus ROG Zephyrus G14 (2024) की भारत में कीमत

भारत में इस लैपटॉप को 1,74,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इसे सिंगल ग्रे कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसे आसुस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है.

ASUS ROG Zephyrus G14 (2024) स्पेसिफिकेशन

आसुस के इस लैपटॉप की फीचर्स की बात की जाए तो Asus Zephyrus G14 2024 गेमिंग लैपटॉप में 14 इंच का ROG Nebula OLED मिलता है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजॉल्यूशन 2880 x 1800, रिस्पॉंस टाइम 0.2 मिनीसेकेंड है. इसके साथ ही यह पैनल NVIDIA G-SYNC और VESA DisplayHDR सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.
परफॉर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में AMD RyzenTM 9 8945HS प्रोसेसर शामिल किया गया है. यह लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है. जिसमें 16GB LPDDR5X-6400 RAM के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें Dolby Vision की भी सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज़ ऑडियो, स्मार्ट एम्प्लीफायर और टू-वे एआई नॉइज़ कैंसलेशन वाले स्टीरियो स्पीकर लैपटॉप के ऑडियो भी इसमें मिलता है. चिकलेट की-बोर्ड में बैकलाइट और RGB 1-ज़ोन लाइटिंग दी गई है. पावर देने के लिए इसमें 73Whr की बैटरी दी गई है. इस लैपटॉप में 1x Type C USB 4 स्पोर्ट, 1x USB 3.2 Gen 2 Type-C, 2x USB 3.2 Gen 2 Type-A और 1 कार्ड रीडर स्लॉट भी मिलेगा. वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो इस लैपटॉप में वाई-फाई 6E (802.11ax) (ट्रिपल बैंड) 2×2 + ब्लूटूथ® 5.3 है, जो डिस्प्लेपोर्ट/पावर डिलीवरी के साथ टाइप C USB 4, डिस्प्लेपोर्ट के साथ USB 3.2 जनरेशन 2 टाइप-C, 2x USB 3.2 जनरेशन 2 टाइप-A और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर (UHS-II) के साथ आ रहा है.