रायपुर. भाजपा सांसद रमेश बैस के गांव गोढ़ी में 18 स्कूली बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इन्हें इलाज के लिए तत्काल रायपुर लाया गया. जहाँ रिम्स में इनका इलाज किया गया. शुरू में बताया जा रहा था कि इन बच्चों की तबीयत मध्यान भोजन करने के बाद बिगड़ी है. लेकिन बाद में पता चला कि बच्चों ने भोजन किया ही नहीं. परिजनों ने भी पूछताछ में मध्यान भोजन किए जाने की बात से इंकार किया. बच्चों ने बातचीत में बताया कि बाहर से गंदी बदबू आ रही थी. इसी के चलते एक-एक कर बच्चे बेहोश होने लगे. बच्चों के साथ स्कूल की एक शिक्षिका भी बेहोश हुई. लल्लूराम की टीम ने घटना स्थल पर जाकर जाँच पड़ताल की तो पता चला कि स्कूल के पास ही कूड़े का ढ़ेर है. जिससे बदबू आ रही थी. लेकिन एेसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला, जिससे पता चल पाए कि आखिर एक साथ इतने बच्चे बेहोश हुए कैसे.
डॉक्टर भी फिलहाल नहीं बता पा रहे हैं कि कैसे अचानक एक साथ इतने बच्चों की तबीयत बिगड़ी. फिलहाल बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है लेकिन एक बच्चे का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है.