कॉमेडी के सुपरस्टार जॉनी लीवर (Johny Lever) ने अपने एक्टिंग और कॉमेडी से फैंस का खूब दिल जीता है. सक्सेस से पहले उन्होंने हर स्टार की तरह जॉनी लीवर (Johny Lever) ने भी काफी स्ट्रगल किया है. रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में एक्टर ने बताया कि वो बचपन से ही सोशल वर्क करते थे.
झोपड़पट्टी में रहते थे एक्टर
जॉनी लीवर (Johny Lever) ने कहा, ‘हम लोग पहले चॉल में रहते थे. फिर हम चॉल से झोपड़पट्टी में आ गए. 18 साल हम वहां रहे. वहां बहुत गरीब थे. हम लोग फिर भी ठीक थे, लेकिन बाकी जो लोग थे वो इतने गरीब थे कि उनके साथ रहकर, उनकी मदद करता था. मैं स्कूल से आकर काम भी करता था. मैं दारु के अड्डे पर काम करता था. मैंने वहां बहुत मर्डर भी देखे हैं.’ Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं ऊपरवाले का धन्यवाद करता हूं कि मुझे ये सब दिखाया. मैं मजदूर था, नीचे जमीन पर सोता था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं आर्टिस्ट बनूंगा. उसके बाद मैंने अच्छी चीजें देखी. मुझे ये सब सपना लगता था.’
जान देने के लिए चले गए थे जॉनी
इसके अलावा जॉनी ने बताया, ’13 साल की उम्र में मैं तो रेल की पटरी पर जान देने गया था. मैं अपने बाप से तंग आ गया था. मैं पटरी पर गया, गाड़ी सामने से आ रही थी, अचानक मुझे मेरी तीन बहने मेरे सामने दिखीं कि हमारा क्या होगा.’ Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
इन फिल्मों में नजर आए जॉनी लीवर
जॉनी लीवर तेजाब, चालबाज, रूप की रानी चोरों का राजा, बाजीगर, हकीकत, राजा हिंदुस्तानी,जुदाई, कोयला, इश्क, मर्द, करीब, नायक, कभी खुशी कभी गम, हमराज कहता है दिल बार बार,कुली नंबर 1, हंगामा 2, अफलातून जैसी तमाम फिल्में की हैं. अब वो फिल्म वेलकम टू द जंगल में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक