रायपुर. महंगाई की मार से हर कोई हलाकान है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल पूछने पर एक कांग्रेसी नेता को धमकी दिए जाने की खबर है. छत्तीसगढ़ के एनएसयूआई नेता हनी बग्गा ने आरोप लगाया है कि पेट्रोलियम मंत्री से महंगाई बढ़ने की वजह पूछने पर मंत्री के पीए ने धमकी दी. साथ ही मोबाइल छिनकर वीडियो डिलीट कर दिया.
इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में NSUI नेता हनी बग्गा ने बताया कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम से आम जनता त्रस्त है इसको लेकर आज मैंने पेट्रोलियम मंत्री से सवाल पूछा इतने में वो और उनके PA मुझपर भड़क गए और मुझे अरेस्ट करने की धमकी भी दी.
उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान वो फोन पर वीडियो बना रहे थे जिसको मंत्री के पिए ने छीन लिया और पूरा वीडियो और फ़ोटो भी डिलीट कर दिया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर अब भाजपा के मंत्री इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो समझ से परे है. साथ ही यह भी कहा कि अगर सवाल करने पर इस तरह धमकी दी जाती है तो यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.
बता दे कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए थे. जहां पर उन्होंने अकांक्षी जिले का दौरा किया. साथ ही भाजपा के बैठक में भी शामिल हुए थे, जिसके बाद आज शाम की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए. इसी दौराम दिल्ली एयरपोर्ट पर ये घटना हुई है.