नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश के कई बड़ी हस्तियों ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने वाजपेयी को अपने अलग अंदाज उन्हें नमन किया. देश के टॉप राजनेताओं में एक अटल बिहारी वाजपेयी एक कवि के रूप में भी पहचाने गए हैं, जिनका जिक्र शाहरुख ने भी किया. अपने कविताओं के जादू से उन्होंने लाखों प्रशंसक बनाये, जिसमें अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और शाहरुख भी शामिल हैं. रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलिब्रिटी ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताया.

उनकी मशहूर कविता ‘क्या खोया क्या पाया जग में’ को साल 1999 में एक्टर शाहरुख खान पर फिल्माया गया था. ‘क्या खोया क्या पाया जग में’ कविता को गायक जगजीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी थी. शाहरुख ने बताया कि अटल जी ने खुद जगजीत सिंह को फोन कर पूछा कि वे इस वीडियो में किसे लेने वाले हैं. जगजीत सिंह ने उनसे कहा कि अभी किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है. इस पर अटल जी ने उनसे कहा कि आज कर शाहरुख का नाम बहुत चल रहा है इसलिए वे उन्हें इस वीडियो में लें. इसके बाद यह इच्छा शाहरुख तक पहुंची तो वे झट से तैयार हो गए.

शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में अटल बिहारी वाजपेयी को ‘कवि’ लिखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. 53 साल के एक्टर शाहरुख ने अपने ट्वीट के साथ एक कविता का वीडियो भी शेयर किया, जिसे वाजपेयी ने लिखा है. इस कविता का टाइटल ‘क्या खोया क्या पाया जग में..’ है, जिसे जगजीत सिंह ने गाया और डायरेक्ट मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने किया. शाहरुख ने लिखा, ‘हमारे देश के कवि प्रधानमंत्री के लिए… लव यू बापजी’.