रायपुर. दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सामाप्त कर कांग्रेसी नेता वापस रायपुर पहुंच गए है. पीएल पुनिया ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के टिकटों को लेकर नाम तय कर लिया गया है. कांग्रेस जल्द ही लिस्ट जारी करेगी. उनसे जब कोर ग्रुप कमेटी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोर ग्रुप इसी लिए बनाया गया कि लोग मिलजुल कर कार्य करें. रामदयाल उइके के भाजपा में शामिल होने पर पुनिया ने कहा कि चुनाव नजदीक आ चुका है बस कुछ ही दिनों की बात है इस बार सरकार कांग्रेस की बनने वाली है और बाकी लोग अपने फायदे के लिए आते जाते रहते हैं. उससे कांग्रेस को कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस दौरान एयरपोर्ट पर पीएल पुनिया, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि रामदयाल उइके को कांग्रेस ने पूरा सम्मान दिया था, अगर कोई अपने लालच में आ जाता है तो वह कॉंग्रेस पार्टी छोड़ के जाने पर कोई न कोई आरोप तो जरुर लगाएगा. सीडीकांड को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि सीबीआई तो सरकार का तोता है वो बताए कि सीडी किसने बनाई, या फिर ये बताए कि किसने बनवाई है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों की आपसी लड़ाई के कारण सीडी बनाई गई है. पीएल पुनिया से मायावती के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि अब तो लोग आते जाते रहेंगे. चुनाव तारीख के ऐलान के बाद नेताओं का आना जाना लगा रहेगा.

वहीं रामदयाल उइके के पार्टी छोड़ने की बात पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बयान देते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया यहां तक की पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया. उनका पार्टी के कोर ग्रुप में नाम नहीं होना पार्टी छोड़ने का यह कारण नही है. पार्टी छोड़ने का और कोई कारण है. सिंहदेव ने कहा कि उन्हें मालूम था कि गोंडवाना पार्टी से बात चल रही है और उनका सीट सुरक्षित है. पार्टी छोड़ने का कोई और कारण देखना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि जिनको अपने काम पर विश्वास है वो दूसरे के घरों को तोड़ने का नहीं सोचते. यह संकेत है कि भाजपा बहुत घबराई हुई है और वह जानती है की उनका जनाधार खिसक चुका है. उन्होंने खुद कहा था वो आदिवासी चेहरा है इसका खंडन कांग्रेस ने नहीं किया और आज उन्होंने कहा है कि कांग्रेस छोड़कर अपने घर वापस जा रहे है. उनके जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा.