ईरान में गहराते आर्थिक संकट और देशभर में भड़कते विरोध प्रदर्शनों के बीच अब सत्ता के शीर्ष स्तर पर भी बेचैनी साफ दिखने लगी है. मीडिया की रिपोर्ट ने ईरान की सियासत को लेकर बड़ा दावा किया है. ईरान में विरोध प्रदर्शनों के डर से सत्ता के गलियारों में भी बेचैनी साफ देखने को मिल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के कई वरिष्ठ अधिकारी अपने परिवारों के लिए फ्रांस का वीजा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा है कि अगर सुरक्षा बल उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं तो अमेरिका उनके साथ खड़ा होगा. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान दिया है.
वहीं, ईरान के मुख्य न्यायाधीश गोलामहुसैन मोहसनी एजई ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक रिपब्लिक के दुश्मनों की मदद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ईरान के कई वरिष्ठ अधिकारी अपने परिवारों के लिए फ्रांस का वीजा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया में यह रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है, जब ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और सड़कों पर सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है.
ईरान में विरोध प्रदर्शन अब हिंसक होते जा रहे हैं. बुधवार को देश के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मारे गए अधिकारी की पहचान महमूद हकीकत के रूप में हुई है. गोलियां लगने के बाद पुलिस वाहन सड़क से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह पिछले दो दिनों में पुलिसकर्मियों की दूसरी हत्या है। इससे पहले पश्चिमी ईरान के इलाम प्रांत में पुलिस अधिकारी एहसान अगाजानी की झड़प के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी-फ्रांसीसी पत्रकार इमैनुएल रजावी ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटों में ईरान के सुधारवादी गुट से जुड़े कई बड़े नेता यहां तक कि संसद (इस्लामिक असेंबली) के अध्यक्ष भी अपने परिवारों के लिए फ्रांसीसी वीज़ा हासिल करने की कोशिश में लगे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इन नेताओं ने पेरिस में एक वकील के जरिए वीजा प्रक्रिया शुरू की है. मीडिया इसे इस बात का संकेत मान रहा है कि ईरान के भीतर हालात को लेकर सत्ता के गलियारों में भरोसा डगमगाने लगा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


