NEW DELHI: संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को यह खत्म हो जाएगा. संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच मुद्दों को लेकर नोकझोंक होना आम बात है. मगर, कभी-कभी कुछ ऐसे नजारे भी सामने आते हैं, जो अपने अनोखेपन के चलते चर्चा में रहते हैं. बात उस वक्त की है जब मकर द्वार से निकल रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पहुंचे. गडकरी के पास पहुंचते ही बनर्जी अपने अंदाज में कहते हैं, ‘जो घुसपैठिया-घुसपैठिया चिल्लाया जा रहा था राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री, नितिन जी और दूसरे मंत्रियों द्वारा कि एक करोड़ घुसपैठिया…करोड़ घुसपैठिया, क्या एक भी घुसपैठिया मिला? क्या? इस पर गडकरी ने हंसते हुए जवाब दिया- आपको जिम्मेदारी देते हैं घुसपैठियों के लिए. उसके बाद दोनों तेजी से ठहाके लगाने लगते हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग की ओर से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की पहली ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई है. कुल 58 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं.
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, आप इतनी गाड़ियां जो नौकरों को अपने देते हैं, वो हम लोग के पास भेज दीजिए. इस पर गडकरी हंसते हुए गाड़ी में बैठ गए. इससे पहले राज्यसभा में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, मल्टी लेन सीमलेस ट्रांसपोर्टेशन (एमएलएफएफ) टोल सिस्टम और एआई-संचालित राजमार्ग मैनेजमेंट देश भर में 2026 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.
गडकरी ने कहा, नई तकनीक एआई-बेस्ड होगी. यात्रियों को अब टोल प्लाजा पर ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इससे 1,500 करोड़ रुपये मूल्य के फ्यूल की बचत होगी. सरकार के राजस्व में 6,000 करोड़ रुपये का इजाफा भी होगा. एमएलएफएफ बहुत अच्छी सुविधा है. पहले हमें टोल पर भुगतान करना पड़ता था. इसमें 3 से 10 मिनट लगते थे. फिर फास्टैग के चलते समय घटकर 60 सेकंड या उससे कम हो गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



